¡Sorpréndeme!

 आईएएस पूजा से ईडी ने की 9 घंटे पूछताछ | IAS | Puja Singhal | ED

2022-05-11 105 Dailymotion

#ED #IASPujaSinghal #Jharkhand

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को समन भेज कर मंगलवार को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था। खूंटी में मनरेगा राशि की कथित हेराफेरी से जुड़े धनशोधन मामले एवं अन्य आरोपों की जांच के सिलसिले में वह अपने पति के साथ यहां ईडी के सामने पेश हुईं। ईडी ने पूजा सिंघल से मंगलवार को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की।